www.hamarivani.com

Thursday, December 20, 2012

अहसासों का पैबन्द




कल रात उधेड़ा था मैंने
तेरी यादों के लिहाफ पर लगा अहसासों का पैबन्द
एक-एक कर निकले थे जज्बातों के चीथड़े
कुछ गुस्से भरे गूदड़-गादड़ थे
कुछ मुस्कान लपेटी कतरनें...
तेरे जाने की टीस का दर्द भरा टांका
अनजाने में गुथ गया था उस रुई से
जिसमें लपेट रखा था तेरा पहला इजहार-ए-मुहब्बत,
पैबन्द की अधखुली सीमन से झांक रहे थे तेरे वादे,
 कहीं-कहीं मेरी ख्वाहिशों का रेशमी धागा भी था
इसी से सिलने की कोशिश की थी मैंने कई बार
हमारे कुतरे हुए रिश्ते को,
बड़ी मुश्किल से मिली थीं बिना गांठ वाले धागों की रीलें,
तेरी बेरुखी की सुई भी चुभी थी कई बार मेरे अंतस पर
उसी खून से मैंने पैबंद पर दी थीं लाल छींटें
...अब पैचवर्क करते-करते दुख गई हैं मेरी आंखें
उधड़न सिलते-सिलते मैं खुद फटती जा रही हूं
तलाश रही हूं तेरे भीतर वो दर्जी
जो कर दे रफ़ू रिश्ते के हर छेद को।

Sunday, December 16, 2012

टीवी दिलवा दो पतिदेव

















कब मांगा था मैंने तुमसे नौ लाख का हार,
एक छोटे से टीवी की बस थी मुझको दरकार।
कब कहती थी चांद-सितारे तोड़ के मांग सजाओ तुम,
यही कहा था मेरी खातिर एक टीवी ले आओ तुम।
मन ही मन तुम यही सोचते खुश रखता हूं बीवी को,
...मुझसे पूछो, तरस गई हूं एक छोटे से टीवी को।
तुमसे ज्यादा शाहरुख की यादों में खोई रहती हूं,
सुबह तलक अभिषेक के ही बिस्तर पर सोई रहती हूं।
मुझे पता है टीवी मेरे जीने का आधार नहीं,
पर समय से लड़ने को टीवी से, बड़ा कोई हथियार नहीं।
जब भी मन में दबे हुए भावों का ज्वार उमड़ता है,
तब होकर टीवी से प्रेरित आंखों के रस्ते गिरता है।
जब कभी जिंदगी की वीरानी मेरा उपहास उड़ाती है
तुम क्या जानो तब टीवी की, कितनी याद सताती है।
टीवी हंसता, हम हंसते हैं, वो रोता है हम रोते हैं
यही वजह है हर घर में, दो-चार तो टीवी होते हैं।
टीवी का नाटक जब जीवन के नाटक से जुड़ जाता है
दु:ख-सुख-चिंता फुर्र हो जाती, मन ही मन, मन मुस्काता है।
यूं तो बिसराने को हर गम, मैं ध्यान लगा लूं भगवन का
पर तीस बरस का काम नहीं, ये काम उमर जब पचपन का।
सो प्राणनाथ ये विनती है, ख्याल अगर है बीवी का,
टूटा-फूटा डिब्बा ला दो, जो दिखता हो बस टीवी सा...।

-प्रीति शर्मा

Tuesday, November 20, 2012

जिंदगी




विचारों का अधूरा मंथन
कभी प्रेम, समर्पण, कभी अनबन
जिंदगी- एक अंतरद्वंद!
थरथराहट बर्फीली पवन की
कभी रेगिस्तानी तपन
कभी बेमौसम बरखा, कभी सूखा सावन
जिंदगी- गूढ़ प्रश्न!
कभी टीस भरा दर्द, कभी घाव की जलन
एक अनजाना दर्द, कभी कांटों भरी चुभन
जिंदगी-बुरा स्वप्न!
संभवत:
खुशी का एक क्षण, धरती को छूता गगन
नई उमंगें, एक मतवालापन
जिंदगी- शेष जीवन!

-राजीव शर्मा

Monday, November 12, 2012

उल्लू जी पधारो म्हारे देस



हे उल्लू जी साल भर तक हमने आपसे जो कुछ भी अंट-शंट कहा उसके लिए सॉरी। बड़ी भारी भूल हो गई। दो दिन बाद दीवाली है। दीवाली पर सूटेड-बूटेड होकर लक्ष्मी मैया के साथ आप हमारे घर पधारें। हमें आशीष दें। अगली सुबह लक्ष्मी मैया को हमारे घर रहने दें और आप वापस जंगल में चलें जाएं तो हम पर आपकी बड़ा कृपा होगी। 
-----------
देखा जाए तो हमारा हिंदुस्तान उल्लू प्रधान देश है। यहां हर शाख पर उल्लू ही उल्लू दिखाई देते हैं, खासतौर से राजनीति नामक वृक्ष की शाखाओं पर। नाहक ही सरकार ने मोर को  राष्ट्रीय पक्षी घोषित कर दिया। अगर राष्ट्रीय आयटम घोषित करने का विभाग हम जनता जर्नादन हाथ में होता तो हम निश्चित रूप से उल्लू को राष्ट्रीय पक्षी बनाते। हर क्वालिटी के, हर साइज के, हर चौखटे के, हर कलर के उल्लू....किस्म-किस्म के उल्लू। उल्लू को ढूंढने के लिए हमें जंगलों की खाक नहीं छाननी पड़ती। कोई संसद की छत पर बैठा दिखाई देता तो कोई विधान सभा की मुंडेर पर विपक्षी को घुन्ना कर देख रहा होता। एक को बुलाते-थोक में आते। खैर....जाने दीजिए हम दीवाली के पावन मौके पर किन फेक उल्लुओं की बात करने बैठ गए। अब आॅरिजनल उल्लुओं पर आते हैं। आज हम जिस उल्लू की बात आपको बताने जा रहे हैं उसकी महिमा अपरंपार है। उसके बिना मिथ्या अर्थ व्यववहार है। वही धन का आधार है। कहने को तो लक्ष्मी की सवारी है लेकिन सारे पक्षियों पर भारी है। कलियुग के समय में उल्लू की महिमा का जितना बखान किया जाए उतना कम है। ‘रात में जागता है, दिन में सोता है, सारा टाइम सपनों में खोता है। घर का ठिकाना नहीं, जंगल से प्यार है...नियम गए चूल्हे में, मानो उसकी सरकार है।’ एकदम कलियुगी यूथ के माफिक। जाने-अनजाने उल्लू हमारे यूथ का प्रतिनिधित्व कर रहा है। ऐसे सर्वगुण संपन्न पक्षी को बारम्बार नमस्कार।
उल्लू जी के पास इतने सारे गुण हैं फिर भी इन्हें अपना प्रचार-प्रचार पसंद नहीं। सन्यासी की भांति जंगल में शांति पूवर्क रहते हैं। दूसरी तरफ मोर है, हर तरफ घूमता रहता है। जरा सी बात हुई नहीं कि चीखना शुरू कर देता है। बारिश में ख्वामखाह नाचता है। उल्लू जी को पता है कि ये बारिश, ये मौसम, कभी खुशी-कभी गम...ये सब जीवन का चक्र है। इसके लिए नाचना क्या, चीखना क्या...। कितना ज्ञान है उल्लू को। जिस समय को दुनिया अंधकार, रात्रि, नकरात्मक या आराम करने काल समझती है, उल्लू उस काल को अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए इस्तेमाल करता है, यह प्रेरणादायक है। ग्रीक में बुद्धि की देवी, एथेन के बारे में कहा जाता है कि वे उल्लू का रूप धरकर पृथ्वी पर आई हैं। उल्लू धन की देवी लक्ष्मी का वाहन और इसलिए वह मूर्ख नहीं हो सकता है। धन कमाने में अच्छे-अच्छों के छक्के छूट जाते हैं, जिसके पास धन की देवी हों उसके पास कितनी कमाल की बुद्धि होगी। (प्वॉइंट टू बी नोटेड)...मैनेजमेंट गुरू।
अगर मैंने कभी कोई धार्मिक चैनल शुरू किया तो सबसे पहले उल्लू बाबा को प्रवचन देने के लिए आमंत्रित karoonga। माता-बहनें उल्लू बाबा से दीक्षा लेंगी। उल्लू जी की आरती होगी। उल्लू के नाम पर चैनल वाले उल्लू नहीं बनाएं, खास ख्याल रखा जाएगा। बड़े-बड़े चौराहों पर आपकी मूर्तियां लगवाई जाएंगी। इन चौराहों पर उल्लू-सत्संग की विशेष व्यवस्था होगी।

उल्लू जी से दरख्वास्त
हे उल्लू महाराज लक्ष्मी मां सहित आपके दर्शन को हम धरतीवासी अकुला रहे हैं। आपको प्रसन्न करने के लिए हमने कितने मुहावरे गढ़े हैं, कितनी कहावतें बनाई हैं, कितनी गालियों को रचा है....आप क्या जानें..? उल्लू का पट्ठा, अबे ओ उल्लू, उल्लू है क्या, उल्लू बनाया बड़ा मजा आया, उल्लू सीधा करना, उल्लू की दुम, बस एक ही उल्लू काफी था, हर शाख पे उल्लू बैठा है.. आदि तो उदाहरण मात्र हैं..।
आप तो यही समझते हैं ना कि हम सिर्फ दीवाली पर आपको याद करते हैं...। अरे बाबा हर क्षण आप हमारी यादों में समाए रहते हैं। हम आपको भूल न जाएं इसके लिए हमने कई लोगों को उल्लू नाम से संबोधित करना शुरू कर दिया है। नेता तो खासतौर से आपकी श्रेणी में आ गए हैं। गुस्ताखी माफ उल्लू जी...इसे आप अपनी इंसल्ट न समझिए पर क्या करें डंकी भी मना कर देते हैं कि नेताओं को गदहा मत कहा करो, इसलिए उन्हें उल्लू कहना पड़ता है। सॉरी! इसे हमारा छुटप्पन समझकर माफ दीजिए। ‘क्षमा बड़न को चाहिए छोटन को उत्पात।’ हे उल्लू! इस दीवाली पर सारे-गिले-शिकवे माफ करके हमें सलक्ष्मी अपने दर्शन दीजिए।

लक्ष्मी माता को लाने की ट्रिक्स
...पिछली बार दीवाली पर लक्ष्मी मैया को आप पड़ोसियों के घर ड्रॉप करके अकेले ही हमारे घर की कॉल बैल बजा रहे थे। दिज इज नॉट फेयर। आना हो तो लक्ष्मी जी को साथ लेकर ही आना। अगर वो कहीं और जाना चाहें तो जबरदस्ती अपना डायरेक्शन हमारे घर की तरफ कर लेना। लक्ष्मी मैया सवाल-जवाब करें तो कहना की हवा ने रुख बदल लिया है। वो कितने भी ब्रेक लगाएं, कह देना....मैया ब्रेक फेल हो गए हैं। जैसे ही हमारा घर आए...कह देना..मैया सीधी टांग पंक्चर हो गई है। लगता है रॉकेट मेरी टांग में आकर ही लगा है। आप मैया को हमारे घर बैठा देना और कहना, मैं पंक्चर जुड़वाने जा रहा हूं तब तक इसी घर में स्टे कीजिए। उल्लू जी हमने आपके लिए कितने सारे गिफ्ट आयटम्स तैयार करके रखे हैं। आपकी उल्लूआइन के लिए शॉल है। आपके लिए टेस्टी ड्रायफ्रूट्स हैं। एक बार सेवा का अवसर अवश्य प्रदान करें। विद लक्ष्मी आएं और अगले ही क्षण अकेले टरक जाएं।

Thursday, November 8, 2012

यादों की चाशनी में


सनी हुई है मेरी हर बात
तेरी यादों की चाशनी में
लिपटे हैं मेरे दिन-रात
तेरी यादों की चाशनी में
हर वक्त हर घड़ी अब
तेरी ही आरजू है
मैं बन गया मिठास
तेरी यादों की चाशनी में...
-----
कुछ तो कमी है लेकिन
जो स्वाद वो नहीं है
मीठा बहुत हूं लेकिन
बात वो नहीं है
कइयों दफा है चाखा
तब ये पता लगा है
तुझमें नमक है खास
तेरी यादों की चाशनी में
- राजीव शर्मा

Sunday, November 4, 2012

खील की खिल्ली



दीए सज गए, झालर सज गई
सज गए चकई, अनार
खील बेचारी सोच रही
मुझे नहीं किया तैयार
नहीं किया तैयार कि मैं हूं हल्की-फुल्की
जैसी बॉलीवुड की हीरोइन है ‘कल्कि’
कह ‘फन डे महाराज’ खील से कैसी रुसवाई
क्यों मॉडर्न दुनिया ने खील की खिल्ली उड़ाई


‘डोंट माइंड देवियों और सज्जनों लेकिन ‘खील मैया’ ने इस दीवाली पर रौद्र रूप धारण कर लिया है। धान में निकलते समय इतनी तेज आवाज कर रही है मानो किसी के स्कूटर का साइलेंसर फट गया हो। चीखते हुए कह रही हैं एक-एक को देख लूंगी। खासतौर से नए जमाने के छोरे-छोरियों को। काली-काली चॉकलेट के आगे मुझ गोरी-चिट्टी स्लिम-ट्रिम खील को भूल गए। ‘व्हाट ए कलियुग सर जी।’

तो चलिए साहब बैठे-बैठे क्या करें करना है कुछ काम, शुरू करें ‘खील-पुराण’ लेकर दीवाली का नाम। ...सालों पहले की बात है। बाजार में खील नामक एक नन्ही-मुन्नी-सी वस्तु रहा करती थी। दीवाली का त्योहार आते ही इसकी बांछें खिल जाया करती थीं और मन बल्लियों उछलने लगता था। इसका मन बल्लियों न उछले इसके लिए दुकानदार खील के ढेर के चारों ओर बल्लियां लगा दिया करते थे, लेकिन फिर भी हवा का झोंका आते ही मन बल्लियों को पार कर उछल जाया करता था। कितनी हैप्पी-हैप्पी हुआ करती थीं ये उन दिनों। इनकी डिमांड इस कदर थी मानो ये उन दिनों की कैटरीना कैफ हों। हर कोई इन्हें अपने थैले में भरने के लिए आतुर रहता था। अपनी डिमांड को देखते हुए ये अपने प्राइस डबल-ट्रिपल कर देती थीं पर फिर भी दीवाली पर मोस्ट सेलेबल ‘आयटम’ हुआ करती थीं। हर बाजार में, हर दुकान पर खील का बोलबाला हुआ करता था। तब दो ही चीज दीवाली पर लोग पसंद करते थे, दिन में खीर, रात में खील। पर मुआ नया जमाना जब से आया है, खील का दिल चीर कर रख दिया है। थैले की बात छोड़िए थैलियों में भी खील खरीदने में भी लोग संकोच करने लगे हैं। अब चूंकि दीवाली पर लक्ष्मी-गणेश का पूजन खील से ही किया जाता है, अत: औपचारिकतावश महज इतने पीस खरीदते हैं कि चार-पांच लक्ष्मी जी के मुंह से चिपक जाएं और चार-पांच गणेश जी के मुंह पर। हो गई जै राम जी की। इस जमाने के मॉडर्नियाने के चक्कर में पुराने लोगों को भी खील के स्वाद से महरूम रहना पड़ रहा है। 100-200 ग्राम खील लेकर आते हैं। पूजा के बाद अगर खील बच जाती हैं तो उन्हें भी भगवान जी के हवाले कर दिया जाता है और अगर फिर भी खील बच जाएं तो उनका हश्र ‘बेगानी शादी में अबदुल्ला दीवाना’ जैसा हो जाता है। श्रीमती जी उन्हें घर के किसी डिब्बे में जगह नहीं देती हैं, ऊपर से चार डायलॉग और सुना देती हैं। इतनी खील क्यों ले लाए....? कहा था कि बस पूजा के लिए लेकर आना। तुम्हें तो पैसे खर्च करने का शौक है। कहां रखूं इन्हें..। (चार डायलॉग खत्म)। स्थान के अभाव में खील इधर से उधर डोलती रहती हैं। अंतत: चुहिया के पेट में जाकर उसकी दीवाली मना देती हैं।

Thursday, November 1, 2012

बा मुलाहिजा होशियार... करवाचौथ आ रही है!




पत्नी द्वारा पतियों की जेब खाली कराने का व्रत (करवाचौथ) हिन्दू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। पतियों को छलनी से देखते हुए इस दिन पत्नी मन ही मन कहती है, डार्लिंग...मैं तुम्हें जीवन पर्यंत छलती रही और आगे भी छलूंगी। ये छलनी इस बात की साक्षी है। इस दिन पत्नी के ब्यूटीपार्लर जाने पर पति कोई आॅब्जेक्शन नहीं उठाता, बल्कि उसके तैयार होने पर खुश होता है। पत्नी भी महंगे से महंगा फेशियल यह सोचकर कराती है कि दोबारा ऐसा मौका नहीं आएगा। रात में पत्नी का चेहरा देखकर पति सोचता है कि बीवी के चेहरे पर आने वाली चमक का राज उसका प्यार है, वह बावरा यह नहीं जानता कि यह तो फ्रूट फेशियल का कमाल है। 


वैसे देखा जाए तो यह त्योहार किसी भी विवाहित स्त्री के लिए साल का सबसे अच्छा दिन होता है। इस दिन उसे बिना किसी डिमांड के तरह-तरह के उपहार मिलते हैं। जो पति साड़ी दिलाने के नाम पर बीवी को हफ्तों तक नचाता रहता है, वह करवाचौथ पर बीवी के लिए खुद महंगी साड़ी लेकर आता है। (बात अलग है कि साड़ी देखती ही पत्नी की जुबां कहती है कि अरे इसकी क्या जरूरत थी...लेकिन मन कहता है कि साड़ी लानी थी तो मुझसे पूछ लेते...मुझे चौड़े बॉर्डर की प्लेन साड़ी चाहिए थी, जिस पर छोटे-छोटे बूटे हों, कलर लाइट पर्पल या लेमन हो...ब्लाउज फुल स्लीव्स चाहिए था...ये रेड कलर की साड़ी ले आए हो....इसे पहनकर मैं बिल्कुल कार्टून लगूंगी)।  इस विशेष दिन पत्नी रानी पर किचेन में काम करने के लिए दवाब नहीं डाला जाता। सारा दिन देवी जी टीवी पर मनपंसद धारावाहिक देखती रहती हैं। पति यह सोचकर रिमोट नहीं मांगते कि कहीं पत्नी का ध्यान न टूट जाए और जागृत अवस्था में उसके भूख-प्यास के सेंसर खाने-पीने की डिमांड न करने लगें अत: हसबैंड सुबह उठकर नाश्ता नहीं मांगते। दोपहर में लंच के लिए भी नहीं कहते। मजे की बात तो यह है कि पत्नी तो व्रत रखती ही है, खाना न मिलने के कारण पति का भी व्रत हो जाता है। यानि एक तीर से दो शिकार। जिन महिलाओं के पति अन्य दिनों में पत्नी सेवा नहीं करते, करवाचौथ पर उनसे विशेषतौर पर खुन्नस निकाली जाती है। प्यार-प्यार में पत्नी घर का सारा काम करवा लेती है, पति भी यह सोचकर काम करता रहता है कि पत्नी ने उसकी दीर्घायु के लिए सुबह से एक घूंट पानी नहीं पिया। ... बेचारे को यह नहीं पता कि बीवी यह सोचकर खुश है कि चलो व्रत के बहाने से ही सही....डायटिंग तो हो रही है। कई नादान तो ‘करवाचौथ ईव’ पर पत्नी के लिए विशेष पकवान लेकर आते हैं ताकि अगले दिन उनकी प्राणप्रिया को भूख-प्यास न लगे। (ऐसे पति पहले खुद ही पत्नी को सिर पर चढ़ाते हैं और बाद में रोते हैं कि पत्नी उन्हें घास नहीं डालती)। शायद वे ये नहीं जानते कि करवाचौथ पर ‘अर्ली इन द मॉर्निंग’ जब आप सो रहे होते हैं तब पत्नी बैड टी ले चुकी होती है, कई तो स्वल्पाहार कर चुकी होती हैं। इस दिन पति-पत्नी के बीच प्रेम की इतनी जबरदस्त बाढ़ आती है कि उसका प्रकोप साल भर पतियों को सहना पड़ता है। खैर....हमारा क्या जाता है.....जब मियां-बीवी राजी तो क्या करेगा काजी। हमारा तो पत्नियों से सिर्फ इतना ही अनुरोध है कि आप अपने पतियों को ‘एक दिवसीय राजा’ मत बनाइए। उनसे करवाचौथ पर भी वैसा ही व्यवहार करें जैसा आम दिनों में किया जाता है। ताकि करवाचौथ की अगली सुबह जब उनकी आंख खुले तो उन्हें इस बात का भ्रम न रहे कल उन्होंने बहुत बढ़िया सपना देखा।

Monday, September 3, 2012

यादों ने सेंध लगाई होगी



डाल-डाल आंखों में डेरा,
नींद भी जब अलसाई होगी
उस रात बहुत तुम रोए होगे,
यादों ने सेंध लगाई होगी।

सोचा होगा कुछ देर तलक
 फिर धीरे से मुस्काए होगे,
खोल पोटली बातों की
सब किस्से दोहराए होगे
गीले तकिए पर बदल के करवट
तुमने ली जम्हाई होगी
उस रात बहुत तुम रोए होगे
यादों ने सेंध लगाई होगी.....

मुझको याद किया होगा
तकिया बाहों में भींचा होगा,
अश्क भरे नयनों को तुमने
कई दफा मींचा होगा,
तुम्हें चिढ़ाकर बार-बार
मेरी फोटो इतरायी होगी,
उस रात बहुत तुम रोए होगे
यादों ने सेंध लगाई होगी

आंखें उनींदी भारी होंगी
थकी-थकी बेचारी होंगी
कह देती होंगी राज सभी
तुमने लाख संवारी होंगी
लोगों ने हाल जो पूछा होगा
तुमने बात बनाई होगी
उस रात बहुत तुम रोए होगे
यादों ने सेंध लगाई होगी

जब झुंझलाकर, गुस्से में आकर
यादों का मैला फेंका होगा
तब मन बंजारा रोया सा,
कुछ बहका सा, कुछ चहका होगा
खिड़की से उड़कर आई कतरन
तुमने फ्रेम कराई होगी
उस रात बहुत तुम रोए होगे
यादों ने सेंध लगाई होगी......
- राजीव शर्मा

Monday, August 6, 2012

भोलू तेली गांव में, करे तेल की सेल




भोलू तेली गांव में, करे तेल की सेल
गली-गली फेरी करे, तेल लेउ जी तेल
तेल लेउ जी तेल, कड़कड़ी ऐसी बोली
बिजुरी तड़कै अथवा छूट रही हो गोली
कह काका कवि कछुक दिना सन्नाटौ छायौ
एक साल तक तेली नहीं गाम में आयौ
 मिल्यौ अचानक एक दिन मरियल बाकी चाल
काया ढीली पिलपिली, पिचके दोऊ गाल
पिचके दोऊ गाल, गैल में धक्का खावै
तेल लेउ जी तेल, बकरिया सा मिमियावै
पूछी हमने यह क्या हाल है गयौ तेरौ
तेली बोला काका ब्याह है गयौ मेरौ...।
- काका हाथरसी



Wednesday, August 1, 2012

क्योंकि शहर में नहीं मैं गांव में रहता था.....

जब कहीं जाता था तो घर का दरवाजा खुला छोड़ जाता था


पड़ोस का बच्चा जब कोई शरारत करता था तो हक से उसे डांट कर आगे बढ़ जाता था

लाठी लेकर बूढ़ा जब कोई बूढ़ा चलते में लड़खड़ाता था तो उसे घर तक छोड़ आता था

भूख जब लगती थी, तो किसी भी आँगन में बैठ जाता था

किसी को चाची, किसी को बुआ तो किसी को काका कहता था

क्योंकि शहर में नहीं मैं गांव में रहता था



दीपाली पर अली और रमजान में राम घर आता था

होली पर हुस्ना पर भी हरा रंग चढ़ जाता था

वैसाखी के जोश में ईद के उल्लास में जब जोजफ डूब जाता था

पता न चलता दिन-महीना, जब त्योहारों का मौसम आता था

पटाखों के शोर से, अल्लाह की अजान से, गुरुवाणी की गूंज से, जीजज के बोल से

शीशे में जकड़ी धर्म की सीमाएं टूट जाती थीं

क्योंकि अपार्टमेंट की नहीं ये मेरे गांव की कच्ची दीवारें थीं



Tuesday, July 31, 2012

झूठ बराबर तप नहीं, सांच बराबर पाप


झूठ बराबर तप नहीं, सांच बराबर पाप
जाके हृदय सांच है, बैठा-बैठा टाप
बैठा-बैठा टाप, देख लो लाला झूठा
सत्यमेव जयते को दिखला रहा अगूंठा
कह काका कवि इसके सिवा उपाय न दूजा
जैसा पाओ पात्र करो वैसी ही पूजा
काका हाथरसी
----------



सारे जहां से अच्छा है इंडिया हमारा
हम भेड़-बकरी इसके यह ग्वारिया हमारा

सत्ता की खुमारी में, आजादी सो रही है
हड़ताल क्यों है इसकी पड़ताल हो रही है
लेकर के कर्ज खाओ यह फर्ज है तुम्हारा
सारे जहां से अच्छा है इंडिया हमारा
चोरों व घूसखोरों पर नोट बरसते हैं
ईमान के मुसाफिर राशन को तरसते हैं
वोटर से वोट लेकर वे कर गए किनारा
सारे जहां से अच्छा है इंडिया हमारा
जब अंतरात्मा का मिलता है हुक्म काका
तब राष्ट्रीय पूंजी पर वे डालते हैं डाका
इनकम बहुत ही कम है होता नहीं गुजारा
सारे जहां से अच्छा है इंडिया हमारा
हिन्दी के भक्त हैं हम, जनता को यह जताते
लेकिन सुपुत्र अपना कॉन्वेंट में पढ़ाते
बन जाएगा कलक्टर देगा हमें सहारा
सारे जहां से अच्छा है इंडिया हमारा
फिल्मों पे फिदा लड़के, फैशन पे फिदा लड़की
मजबूर मम्मी-पापा, पॉकिट में भारी कड़की
बॉबी को देखा जबसे बाबू हुए अवारा
सारे जहां से अच्छा है इंडिया हमारा
जेवर उड़ा के बेटा, मुम्बई को भागता है
जीरो है किंतु खुद को हीरो से नापता है
स्टूडियो में घुसने पर गोरखा ने मारा
सारे जहां से अच्छा है इंडिया हमारा
- काका हाथरसी


तोंद की माया
खान-पान की कृपा से तोंद हो गई गोल
रोगी खाते औषधि, लड्डू खाएं किलोल
लड्डू खाएं किलोल, जपें खाने की माला
ऊंची रिश्वत खाते, ऊंचे अफसर आला
दादा टाइप छात्र मास्टरों का सिर खाते
लेखक की रॉयल्टी, चतुर पब्लिशर खाते
दर्प खाय इंसान को, खाय सर्प को मोर
हवा जेल की खा रहे, कातिल-डाकू-चोर,
कातिल-डाकू-चोर, ब्लैक खाएं भ्रष्टाजी,
बैंक-बौहरे-वाणिक, ब्याज खाने में राजी,
दीन-दुखी-दुर्बल, बेचारे गम खाते हैं
न्यायालय में बेईमान कसम खाते हैं
सास खा रही बहू को घास खा रही गाय,
चली बिलाई हज्ज को, नौ सौ चूहे खाय,
नौ सौ चूहे खाय, मार अपराधी खाएं
पिटते-पिटते कोतवाल की हा-हा खाएं,
उत्पाती बच्चे, चच्चे के थप्पड़ खाते,
छेड़छाड़ में नकली मजनूं, चप्पल खाते...
सूरदास जी मार्ग में ठोकर-टक्कर खाय
मंत्री चक्कर खाय, टिकट तिकड़म से लाय
इलेक्शन में हार जाएं तो मुंह की खाएं
जीजाजी खाते देख साली की गाली,
पति के कान खा रही झगड़ालू घरवाली....
मंदिर जाकर भक्तगण, खाते प्रभु प्रसाद,
चुगली खाकर आ रहा चुगलखोर को स्वाद,
चुगलखोर को स्वाद, देंय साहब परमीशन,
कॉन्ट्रेक्टर से इंजीनियर जी खाएं कमीशन
अनुभवहीन व्यक्ति दर-दर की ठोकर खाते,
बच्चों की फटकारें बूढ़े होकर खाते
दद्दा खाएं दहेज में दो नंबर के नोट
पाखंडी मेवा चरें, पंडित चाटें होठ,
पंडित चाटें होठ, वोट खाते हैं नेता
खाय मुनाफा उच्च, निम्न राशन विक्रेता
काफी मैके कई, रेल में खाकर धक्का,
काका स्वयं बनाकर खाते कच्चा पक्का...।
-काका हाथरसी


घूस माहात्म्य
कभी घूस खाई नहीं, किया न भ्रष्टाचार
ऐसे भोंदू जीव को बार-बार धिक्कार
बार-बार धिक्कार, व्यर्थ है वह व्यापारी
माल तोलते समय न जिसने डंडी मारी
कह काका क्या नाम पाएगा ऐसा बंदा
जिसे किसी संस्था का न पचाया चंदा
- काका हाथरसी



पेट्रोल डालकर मर भी नहीं सकते!!!


   

बेड़ा गर्क हो जाए पेट्रोल के दाम बढ़ाने वालों का। आजकल की बहुओं को जलकर मरना भी नसीब नहीं। ससुरा कैरोसीन तो घर में मिलता नहीं, सोचती थीं कि चलो...पेट्रोल तो है। जैसे ही सास ने सब्जी की बुराई की, तुरंत बाइक में से पेट्रोल निकालेंगी और.....दो-चार बूंद अपने ऊपर स्प्रे करके मरने का एक्ट करेंगी। लेकिन.....पेट्रोल के रेट रोज-रोज बढ़ने पर पतियों ने साफ इंस्ट्रक्शन दे दिए हैं, मरना है तो कोई दूसरा प्लान बनाओ...पेट्रोल इस तरह वेस्ट करने की जरूरत नहीं। बगल वाली रूबी का तो रो-रो कर हाल बेहाल है। कहती है कि आए दिन पति ताने देते रहते हैं,... ये पेट्रोल तुम दहेज में नहीं लेकर आई हो, जो इस तरह खर्च करती रहती हो....।
खैर....जीना-मरना तो तेल कंपनियों के हाथ में है। किसी दिन तो मॉडर्न बहुओं की पुकार उनके कानों में गूंजेगी और पेट्रोल के दाम घटेंगे। तब तक हम आपको पेट्रोल पर मिनी स्टोरी सुनाते हैं। एक बार की बात है।
वन्स अपॉॅन ए टाइम देयर वाज ए पेट्रोल नामक तरल पदार्थ। जिसे पीकर स्कूटर की टंकियां हमेशा छक्क रहती थीं। मरा...जिस दिन टैंक फुल कराते, उस दिन ओवर फ्लो जरूर होता था। घंटे भर तक स्कूटर को घिर्र-घिर्र करते रहते, तब कहीं जाकर वह स्टार्ट होता। (अब ओवर फ्लो की बात छोड़िए, मीटर की सुई हमेशा रिजर्व पर अटकी रहती है।)
दादी-बाबा बताते हैं कि पेट्रोल पंप पर अगर कोई व्यक्ति सौ-दो सौ रुपये का पेट्रोल डलवाता तो आसपास खड़े लोग उसे अंबानी परिवार का होने वाला दामाद वगैरा समझने लगते। वो दिन भी क्या दिन थे। शीतल पेय से सस्ता पेट्रोल था। घरवाली को घुमाओ या बाहरवाली को, पेट्रोल किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं डालता था। बारिश के नाम पर दो बूंद टपकते ही लोग लांग ड्राइव के लिए निकल पड़ते। (मिनी स्टोरी कम्प्लीट) पर अब.........क्या बताएं जनाब...। चार पहिए की गाड़ी जबसे ली है तब से आधी तनख्वाह पेट्रोल पी रही है। बच्चों से पहले ही तय कर लिया है कि या तो गाड़ी में घूम लो या फिर बाहर खाना खा लो। महीने में सिर्फ एक दिन आॅफिस गाड़ी ले जाता हूं। जब भी गेट खोलता हूं, गाड़ी मुझे ऐसी निकृष्ट निगाहों से देखती है मानो कहना चाह रही हो..... हे प्रभु मुझे इस गरीब के पल्ले ही बांधना था। ... काश मेरी चोरी हो जाए और ऐसा व्यक्ति मुझे चुराए जिसके पास पेट्रोल डलवाने के लिए पर्याप्त ऊपरी कमाई हो।... कहने को तो बहुत कुछ है। थोड़ा लिखे को बहुत जानना। चलते-चलते कबीरदास जी के दोहे का ‘पेट्रोल रूपांतरणत’-
जब पेट्रोल था तब गाड़ी नहीं, अब गाड़ी है पेट्रोल नाहि
यूं तो साइकिल घर में ठाड़ी है, पर स्टैंडर्ड देत घटाहि


Monday, July 30, 2012

ईदगाह

रमजान के पूरे तीस रोजों के बाद ईद आयी है। कितना मनोहर, कितना सुहावना प्रभाव है। वृक्षों पर अजीब हरियाली है, खेतों में कुछ अजीब रौनक है, आसमान पर कुछ अजीब लालिमा है। आज का सूर्य देखो, कितना प्यारा, कितना शीतल है, यानी संसार को ईद की बधाई दे रहा है। गॉंव में कितनी हलचल है। ईदगाह जाने की तैयारियॉँ हो रही हैं। किसी के कुरते में बटन नहीं है, पड़ोस के घर में सुई-धागा लेने दौड़ा जा रहा है। किसी के जूते कड़े हो गए हैं, उनमें तेल डालने के लिए तेली के घर पर भागा जाता है। जल्दी-जल्दी बैलों को सानी-पानी दे दें। ईदगाह से लौटते-लौटते दोपहर हो जाएगी। तीन कोस का पेदल रास्ता, फिर सैकड़ों आदमियों से मिलना-भेंटना, दोपहर के पहले लोटना असम्भव है। लड़के सबसे ज्यादा प्रसन्न हैं। किसी ने एक रोजा रखा है, वह भी दोपहर तक, किसी ने वह भी नहीं, लेकिन ईदगाह जाने की खुशी उनके हिस्से की चीज है। रोजे बड़े-बूढ़ो के लिए होंगे। इनके लिए तो ईद है। रोज ईद का नाम रटते थे, आज वह आ गई। अब जल्दी पड़ी है कि लोग ईदगाह क्यों नहीं चलते। इन्हें गृहस्थी चिंताओं से क्या प्रयोजन! सेवैयों के लिए दूध ओर शक्कर घर में है या नहीं, इनकी बला से, ये तो सेवेयां खाऍंगे। वह क्या जानें कि अब्बाजान क्यों बदहवास चौधरी कायमअली के घर दौड़े जा रहे हैं। उन्हें क्या खबर कि चौधरी ऑंखें बदल लें, तो यह सारी ईद मुहर्रम हो जाए। उनकी अपनी जेबों में तो कुबेर काधन भरा हुआ है। बार-बार जेब से अपना खजाना निकालकर गिनते हैं और खुश होकर फिर रख लेते हैं। महमूद गिनता है, एक-दो, दस,-बारह, उसके पास बारह पैसे हैं। मोहनसिन के पास एक, दो, तीन, आठ, नौ, पंद्रह पैसे हैं। इन्हीं अनगिनती पैसों में अनगिनती चीजें लाऍंगें— खिलौने, मिठाइयां, बिगुल, गेंद और जाने क्या-क्या। और सबसे ज्यादा प्रसन्न है हामिद। वह चार-पॉँच साल का गरीब सूरत, दुबला-पतला लड़का, जिसका बाप गत वर्ष हैजे की भेंट हो गया और मॉँ न जाने क्यों पीली होती-होती एक दिन मर गई। किसी को पता क्या बीमारी है। कहती तो कौन सुनने वाला था? दिल पर जो कुछ बीतती थी, वह दिल में ही सहती थी ओर जब न सहा गया,. तो संसार से विदा हो गई। अब हामिद अपनी बूढ़ी दादी अमीना की गोद में सोता है और उतना ही प्रसन्न है। उसके अब्बाजान रूपये कमाने गए हैं। बहुत-सी थैलियॉँ लेकर आऍंगे। अम्मीजान अल्लहा मियॉँ के घर से उसके लिए बड़ी अच्छी-अच्छी चीजें लाने गई हैं, इसलिए हामिद प्रसन्न है। आशा तो बड़ी चीज है, और फिर बच्चों की आशा! उनकी कल्पना तो राई का पर्वत बना लेती हे। हामिद के पॉंव में जूते नहीं हैं, सिर परएक पुरानी-धुरानी टोपी है, जिसका गोटा काला पड़ गया है, फिर भी वह प्रसन्न है। जब उसके अब्बाजान थैलियॉँ और अम्मीजान नियमतें लेकर आऍंगी, तो वह दिल से अरमान निकाल लेगा। तब देखेगा, मोहसिन, नूरे और सम्मी कहॉँ से उतने पैसे निकालेंगे। अभागिन अमीना अपनी कोठरी में बैठी रो रही है। आज ईद का दिन, उसके घर में दाना नहीं! आज आबिद होता, तो क्या इसी तरह ईद आती ओर चली जाती! इस अन्धकार और निराशा में वह डूबी जा रही है। किसने बुलाया था इस निगोड़ी ईद को? इस घर में उसका काम नहीं, लेकिन हामिद! उसे किसी के मरने-जीने के क्या मतल? उसके अन्दर प्रकाश है, बाहर आशा। विपत्ति अपना सारा दलबल लेकर आये, हामिद की आनंद-भरी चितबन उसका विध्वसं कर देगी। हामिद भीतर जाकर दादी से कहता है—तुम डरना नहीं अम्मॉँ, मै सबसे पहले आऊँगा। बिल्कुल न डरना। अमीना का दिल कचोट रहा है। गॉँव के बच्चे अपने-अपने बाप के साथ जा रहे हैं। हामिद का बाप अमीना के सिवा और कौन है! उसे केसे अकेले मेले जाने दे? उस भीड़-भाड़ से बच्चा कहीं खो जाए तो क्या हो? नहीं, अमीना उसे यों न जाने देगी। नन्ही-सी जान! तीन कोस चलेगा कैसे? पैर में छाले पड़ जाऍंगे। जूते भी तो नहीं हैं। वह थोड़ी-थोड़ी दूर पर उसे गोद में ले लेती, लेकिन यहॉँ सेवैयॉँ कोन पकाएगा? पैसे होते तो लौटते-लोटते सब सामग्री जमा करके चटपट बना लेती। यहॉँ तो घंटों चीजें जमा करते लगेंगे। मॉँगे का ही तो भरोसा ठहरा। उस दिन फहीमन के कपड़े सिले थे। आठ आने पेसे मिले थे। उस उठन्नी को ईमान की तरह बचाती चली आती थी इसी ईद के लिए लेकिन कल ग्वालन सिर पर सवार हो गई तो क्या करती? हामिद के लिए कुछ नहीं हे, तो दो पैसे का दूध तो चाहिए ही। अब तो कुल दो आने पैसे बच रहे हैं। तीन पैसे हामिद की जेब में, पांच अमीना के बटुवें में। यही तो बिसात है और ईद का त्यौहार, अल्ला ही बेड़ा पर लगाए। धोबन और नाइन ओर मेहतरानी और चुड़िहारिन सभी तो आऍंगी। सभी को सेवेयॉँ चाहिए और थोड़ा किसी को ऑंखों नहीं लगता। किस-किस सें मुँह चुरायेगी? और मुँह क्यों चुराए? साल-भर का त्योंहार हैं। जिन्दगी खैरियत से रहें, उनकी तकदीर भी तो उसी के साथ है: बच्चे को खुदा सलामत रखे, यें दिन भी कट जाऍंगे। गॉँव से मेला चला। ओर बच्चों के साथ हामिद भी जा रहा था। कभी सबके सब दौड़कर आगे निकल जाते। फिर किसी पेड़ के नींचे खड़े होकर साथ वालों का इंतजार करते। यह लोग क्यों इतना धीरे-धीरे चल रहे हैं? हामिद के पैरो में तो जैसे पर लग गए हैं। वह कभी थक सकता है? शहर का दामन आ गया। सड़क के दोनों ओर अमीरों के बगीचे हैं। पक्की चारदीवारी बनी हुई है। पेड़ो में आम और लीचियॉँ लगी हुई हैं। कभी-कभी कोई लड़का कंकड़ी उठाकर आम पर निशान लगाता हे। माली अंदर से गाली देता हुआ निंलता है। लड़के वहाँ से एक फलॉँग पर हैं। खूब हँस रहे हैं। माली को केसा उल्लू बनाया है। बड़ी-बड़ी इमारतें आने लगीं। यह अदालत है, यह कालेज है, यह क्लब घर है। इतने बड़े कालेज में कितने लड़के पढ़ते होंगे? सब लड़के नहीं हैं जी! बड़े-बड़े आदमी हैं, सच! उनकी बड़ी-बड़ी मूँछे हैं। इतने बड़े हो गए, अभी तक पढ़ते जाते हैं। न जाने कब तक पढ़ेंगे ओर क्या करेंगे इतना पढ़कर! हामिद के मदरसे में दो-तीन बड़े-बड़े लड़के हें, बिल्कुल तीन कौड़ी के। रोज मार खाते हैं, काम से जी चुराने वाले। इस जगह भी उसी तरह के लोग होंगे ओर क्या। क्लब-घर में जादू होता है। सुना है, यहॉँ मुर्दो की खोपड़ियां दौड़ती हैं। और बड़े-बड़े तमाशे होते हें, पर किसी कोअंदर नहीं जाने देते। और वहॉँ शाम को साहब लोग खेलते हैं। बड़े-बड़े आदमी खेलते हें, मूँछो-दाढ़ी वाले। और मेमें भी खेलती हैं, सच! हमारी अम्मॉँ को यह दे दो, क्या नाम है, बैट, तो उसे पकड़ ही न सके। घुमाते ही लुढ़क जाऍं। महमूद ने कहा—हमारी अम्मीजान का तो हाथ कॉँपने लगे, अल्ला कसम। मोहसिन बोल—चलों, मनों आटा पीस डालती हैं। जरा-सा बैट पकड़ लेगी, तो हाथ कॉँपने लगेंगे! सौकड़ों घड़े पानी रोज निकालती हैं। पॉँच घड़े तो तेरी भैंस पी जाती है। किसी मेम को एक घड़ा पानी भरना पड़े, तो ऑंखों तक अँधेरी आ जाए। महमूद—लेकिन दौड़तीं तो नहीं, उछल-कूद तो नहीं सकतीं। मोहसिन—हॉँ, उछल-कूद तो नहीं सकतीं; लेकिन उस दिन मेरी गाय खुल गई थी और चौधरी के खेत में जा पड़ी थी, अम्मॉँ इतना तेज दौड़ी कि में उन्हें न पा सका, सच। आगे चले। हलवाइयों की दुकानें शुरू हुई। आज खूब सजी हुई थीं। इतनी मिठाइयॉँ कौन खाता? देखो न, एक-एक दूकान पर मनों होंगी। सुना है, रात को जिन्नात आकर खरीद ले जाते हैं। अब्बा कहते थें कि आधी रात को एक आदमी हर दूकान पर जाता है और जितना माल बचा होता है, वह तुलवा लेता है और सचमुच के रूपये देता है, बिल्कुल ऐसे ही रूपये। हामिद को यकीन न आया—ऐसे रूपये जिन्नात को कहॉँ से मिल जाऍंगी?मोहसिन ने कहा—जिन्नात को रूपये की क्या कमी? जिस खजाने में चाहें चले जाऍं। लोहे के दरवाजे तक उन्हें नहीं रोक सकते जनाब, आप हैं किस फेर में! हीरे-जवाहरात तक उनके पास रहते हैं। जिससे खुश हो गए, उसे टोकरों जवाहरात दे दिए। अभी यहीं बैठे हें, पॉँच मिनट में कलकत्ता पहुँच जाऍं। हामिद ने फिर पूछा—जिन्नात बहुत बड़े-बड़े होते हैं?मोहसिन—एक-एक सिर आसमान के बराबर होता है जी! जमीन पर खड़ा हो जाए तो उसका सिर आसमान से जा लगे, मगर चाहे तो एक लोटे में घुस जाए। हामिद—लोग उन्हें केसे खुश करते होंगे? कोई मुझे यह मंतर बता दे तो एक जिनन को खुश कर लूँ। मोहसिन—अब यह तो न जानता, लेकिन चौधरी साहब के काबू में बहुत-से जिन्नात हैं। कोई चीज चोरी जाए चौधरी साहब उसका पता लगा देंगे ओर चोर का नाम बता देगें। जुमराती का बछवा उस दिन खो गया था। तीन दिन हैरान हुए, कहीं न मिला तब झख मारकर चौधरी के पास गए। चौधरी ने तुरन्त बता दिया, मवेशीखाने में है और वहीं मिला। जिन्नात आकर उन्हें सारे जहान की खबर दे जाते हैं। अब उसकी समझ में आ गया कि चौधरी के पास क्यों इतना धन है और क्यों उनका इतना सम्मान है। आगे चले। यह पुलिस लाइन है। यहीं सब कानिसटिबिल कवायद करते हैं। रैटन! फाय फो! रात को बेचारे घूम-घूमकर पहरा देते हैं, नहीं चोरियॉँ हो जाऍं। मोहसिन ने प्रतिवाद किया—यह कानिसटिबिल पहरा देते हें? तभी तुम बहुत जानते हों अजी हजरत, यह चोरी करते हैं। शहर के जितने चोर-डाकू हें, सब इनसे मुहल्ले में जाकर ‘जागते रहो! जाते रहो!’ पुकारते हें। तभी इन लोगों के पास इतने रूपये आते हें। मेरे मामू एक थाने में कानिसटिबिल हें। बरस रूपया महीना पाते हें, लेकिन पचास रूपये घर भेजते हें। अल्ला कसम! मैंने एक बार पूछा था कि मामू, आप इतने रूपये कहॉँ से पाते हैं? हँसकर कहने लगे—बेटा, अल्लाह देता है। फिर आप ही बोले—हम लोग चाहें तो एक दिन में लाखों मार लाऍं। हम तो इतना ही लेते हैं, जिसमें अपनी बदनामी न हो और नौकरी न चली जाए। हामिद ने पूछा—यह लोग चोरी करवाते हैं, तो कोई इन्हें पकड़ता नहीं?मोहसिन उसकी नादानी पर दया दिखाकर बोला..अरे, पागल! इन्हें कौन पकड़ेगा! पकड़ने वाले तो यह लोग खुद हैं, लेकिन अल्लाह, इन्हें सजा भी खूब देता है। हराम का माल हराम में जाता है। थोड़े ही दिन हुए, मामू के घर में आग लग गई। सारी लेई-पूँजी जल गई। एक बरतन तक न बचा। कई दिन पेड़ के नीचे सोए, अल्ला कसम, पेड़ के नीचे! फिरन जाने कहॉँ से एक सौ कर्ज लाए तो बरतन-भॉँड़े आए। हामिद—एक सौ तो पचार से ज्यादा होते है?‘कहॉँ पचास, कहॉँ एक सौ। पचास एक थैली-भर होता है। सौ तो दो थैलियों में भी न आऍं?अब बस्ती घनी होने लगी। ईइगाह जाने वालो की टोलियॉँ नजर आने लगी। एक से एक भड़कीले वस्त्र पहने हुए। कोई इक्के-तॉँगे पर सवार, कोई मोटर पर, सभी इत्र में बसे, सभी के दिलों में उमंग। ग्रामीणों का यह छोटा-सा दल अपनी विपन्नता से बेखबर, सन्तोष ओर धैर्य में मगन चला जा रहा था। बच्चों के लिए नगर की सभी चीजें अनोखी थीं। जिस चीज की ओर ताकते, ताकते ही रह जाते और पीछे से आर्न की आवाज होने पर भी न चेतते। हामिद तो मोटर के नीचे जाते-जाते बचा। सहसा ईदगाह नजर आई। ऊपर इमली के घने वृक्षों की छाया हे। नाचे पक्का फर्श है, जिस पर जाजम ढिछा हुआ है। और रोजेदारों की पंक्तियॉँ एक के पीछे एक न जाने कहॉँ वक चली गई हैं, पक्की जगत के नीचे तक, जहॉँ जाजम भी नहीं है। नए आने वाले आकर पीछे की कतार में खड़े हो जाते हैं। आगे जगह नहीं हे। यहॉँ कोई धन और पद नहीं देखता। इस्लाम की निगाह में सब बराबर हें। इन ग्रामीणों ने भी वजू किया ओर पिछली पंक्ति में खड़े हो गए। कितना सुन्दर संचालन है, कितनी सुन्दर व्यवस्था! लाखों सिर एक साथ सिजदे में झुक जाते हैं, फिर सबके सब एक साथ खड़े हो जाते हैं, एक साथ झुकते हें, और एक साथ खड़े हो जाते हैं, एक साथ खड़े हो जाते हैं, एक साथ झुकते हें, और एक साथ खड़े हो जाते हैं, कई बार यही क्रिया होती हे, जैसे बिजली की लाखों बत्तियाँ एक साथ प्रदीप्त हों और एक साथ बुझ जाऍं, और यही ग्रम चलता, रहे। कितना अपूर्व दृश्य था, जिसकी सामूहिक क्रियाऍं, विस्तार और अनंतता हृदय को श्रद्धा, गर्व और आत्मानंद से भर देती थीं, मानों भ्रातृत्व का एक सूत्र इन समस्त आत्माओं को एक लड़ी में पिरोए हुए हैं।
2
नमाज खत्म हो गई। लोग आपस में गले मिल रहे हैं। तब मिठाई और खिलौने की दूकान पर धावा होता है। ग्रामीणों का यह दल इस विषय में बालकों से कम उत्साही नहीं है। यह देखो, हिंडोला हें एक पैसा देकर चढ़ जाओ। कभी आसमान पर जाते हुए मालूम होगें, कभी जमीन पर गिरते हुए। यह चर्खी है, लकड़ी के हाथी, घोड़े, ऊँट, छड़ो में लटके हुए हैं। एक पेसा देकर बैठ जाओं और पच्चीस चक्करों का मजा लो। महमूद और मोहसिन ओर नूरे ओर सम्मी इन घोड़ों ओर ऊँटो पर बैठते हें। हामिद दूर खड़ा है। तीन ही पैसे तो उसके पास हैं। अपने कोष का एक तिहाई जरा-सा चक्कर खाने के लिए नहीं दे सकता। सब चर्खियों से उतरते हैं। अब खिलौने लेंगे। अधर दूकानों की कतार लगी हुई है। तरह-तरह के खिलौने हैं—सिपाही और गुजरिया, राज ओर वकी, भिश्ती और धोबिन और साधु। वह! कत्ते सुन्दर खिलोने हैं। अब बोला ही चाहते हैं। महमूद सिपाही लेता हे, खाकी वर्दी और लाल पगड़ीवाला, कंधें पर बंदूक रखे हुए, मालूम होता हे, अभी कवायद किए चला आ रहा है। मोहसिन को भिश्ती पसंद आया। कमर झुकी हुई है, ऊपर मशक रखे हुए हैं मशक का मुँह एक हाथ से पकड़े हुए है। कितना प्रसन्न है! शायद कोई गीत गा रहा है। बस, मशक से पानी अड़ेला ही चाहता है। नूरे को वकील से प्रेम हे। कैसी विद्वत्ता हे उसके मुख पर! काला चोगा, नीचे सफेद अचकन, अचकन के सामने की जेब में घड़ी, सुनहरी जंजीर, एक हाथ में कानून का पौथा लिये हुए। मालूम होता है, अभी किसी अदालत से जिरह या बहस किए चले आ रहे है। यह सब दो-दो पैसे के खिलौने हैं। हामिद के पास कुल तीन पैसे हैं, इतने महँगे खिलौन वह केसे ले? खिलौना कहीं हाथ से छूट पड़े तो चूर-चूर हो जाए। जरा पानी पड़े तो सारा रंग घुल जाए। ऐसे खिलौने लेकर वह क्या करेगा, किस काम के!मोहसिन कहता है—मेरा भिश्ती रोज पानी दे जाएगा सॉँझ-सबेरे महमूद—और मेरा सिपाही घर का पहरा देगा कोई चोर आएगा, तो फौरन बंदूक से फैर कर देगा। नूरे—ओर मेरा वकील खूब मुकदमा लड़ेगा। सम्मी—ओर मेरी धोबिन रोज कपड़े धोएगी। हामिद खिलौनों की निंदा करता है—मिट्टी ही के तो हैं, गिरे तो चकनाचूर हो जाऍं, लेकिन ललचाई हुई ऑंखों से खिलौनों को देख रहा है और चाहता है कि जरा देर के लिए उन्हें हाथ में ले सकता। उसके हाथ अनायास ही लपकते हें, लेकिन लड़के इतने त्यागी नहीं होते हें, विशेषकर जब अभी नया शौक है। हामिद ललचता रह जाता है। खिलौने के बाद मिठाइयाँ आती हैं। किसी ने रेवड़ियॉँ ली हें, किसी ने गुलाबजामुन किसी ने सोहन हलवा। मजे से खा रहे हैं। हामिद बिरादरी से पृथक् है। अभागे के पास तीन पैसे हैं। क्यों नहीं कुछ लेकर खाता? ललचाई ऑंखों से सबक ओर देखता है। मोहसिन कहता है—हामिद रेवड़ी ले जा, कितनी खुशबूदार है!हामिद को सदेंह हुआ, ये केवल क्रूर विनोद हें मोहसिन इतना उदार नहीं है, लेकिन यह जानकर भी वह उसके पास जाता है। मोहसिन दोने से एक रेवड़ी निकालकर हामिद की ओर बढ़ाता है। हामिद हाथ फैलाता है। मोहसिन रेवड़ी अपने मुँह में रख लेता है। महमूद नूरे ओर सम्मी खूब तालियॉँ बजा-बजाकर हँसते हैं। हामिद खिसिया जाता है। मोहसिन—अच्छा, अबकी जरूर देंगे हामिद, अल्लाह कसम, ले जा। हामिद—रखे रहो। क्या मेरे पास पैसे नहीं है?सम्मी—तीन ही पेसे तो हैं। तीन पैसे में क्या-क्या लोगें?महमूद—हमसे गुलाबजामुन ले जाओ हामिद। मोहमिन बदमाश है। हामिद—मिठाई कौन बड़ी नेमत है। किताब में इसकी कितनी बुराइयॉँ लिखी हैं। मोहसिन—लेकिन दिन मे कह रहे होगे कि मिले तो खा लें। अपने पैसे क्यों नहीं निकालते?महमूद—इस समझते हें, इसकी चालाकी। जब हमारे सारे पैसे खर्च हो जाऍंगे, तो हमें ललचा-ललचाकर खाएगा। मिठाइयों के बाद कुछ दूकानें लोहे की चीजों की, कुछ गिलट और कुछ नकली गहनों की। लड़कों के लिए यहॉँ कोई आकर्षण न था। वे सब आगे बढ़ जाते हैं, हामिद लोहे की दुकान पररूक जात हे। कई चिमटे रखे हुए थे। उसे ख्याल आया, दादी के पास चिमटा नहीं है। तबे से रोटियॉँ उतारती हैं, तो हाथ जल जाता है। अगर वह चिमटा ले जाकर दादी को दे दे तो वह कितना प्रसन्न होगी! फिर उनकी ऊगलियॉँ कभी न जलेंगी। घर में एक काम की चीज हो जाएगी। खिलौने से क्या फायदा? व्यर्थ में पैसे खराब होते हैं। जरा देर ही तो खुशी होती है। फिर तो खिलौने को कोई ऑंख उठाकर नहीं देखता। यह तो घर पहुँचते-पहुँचते टूट-फूट बराबर हो जाऍंगे। चिमटा कितने काम की चीज है। रोटियॉँ तवे से उतार लो, चूल्हें में सेंक लो। कोई आग मॉँगने आये तो चटपट चूल्हे से आग निकालकर उसे दे दो। अम्मॉँ बेचारी को कहॉँ फुरसत हे कि बाजार आऍं और इतने पैसे ही कहॉँ मिलते हैं? रोज हाथ जला लेती हैं। हामिद के साथी आगे बढ़ गए हैं। सबील पर सबके सब शर्बत पी रहे हैं। देखो, सब कतने लालची हैं। इतनी मिठाइयॉँ लीं, मुझे किसी ने एक भी न दी। उस पर कहते है, मेरे साथ खेलो। मेरा यह काम करों। अब अगर किसी ने कोई काम करने को कहा, तो पूछूँगा। खाऍं मिठाइयॉँ, आप मुँह सड़ेगा, फोड़े-फुन्सियॉं निकलेंगी, आप ही जबान चटोरी हो जाएगी। तब घर से पैसे चुराऍंगे और मार खाऍंगे। किताब में झूठी बातें थोड़े ही लिखी हें। मेरी जबान क्यों खराब होगी? अम्मॉँ चिमटा देखते ही दौड़कर मेरे हाथ से ले लेंगी और कहेंगी—मेरा बच्चा अम्मॉँ के लिए चिमटा लाया है। कितना अच्छा लड़का है। इन लोगों के खिलौने पर कौन इन्हें दुआऍं देगा? बड़ों का दुआऍं सीधे अल्लाह के दरबार में पहुँचती हैं, और तुरंत सुनी जाती हैं। में भी इनसे मिजाज क्यों सहूँ? मैं गरीब सही, किसी से कुछ मॉँगने तो नहीं जाते। आखिर अब्बाजान कभीं न कभी आऍंगे। अम्मा भी ऑंएगी ही। फिर इन लोगों से पूछूँगा, कितने खिलौने लोगे? एक-एक को टोकरियों खिलौने दूँ और दिखा हूँ कि दोस्तों के साथ इस तरह का सलूक किया जात है। यह नहीं कि एक पैसे की रेवड़ियॉँ लीं, तो चिढ़ा-चिढ़ाकर खाने लगे। सबके सब हँसेंगे कि हामिद ने चिमटा लिया है। हंसें! मेरी बला से! उसने दुकानदार से पूछा—यह चिमटा कितने का है?दुकानदार ने उसकी ओर देखा और कोई आदमी साथ न देखकर कहा—तुम्हारे काम का नहीं है जी!‘बिकाऊ है कि नहीं?’ ‘बिकाऊ क्यों नहीं है? और यहॉँ क्यों लाद लाए हैं?’तो बताते क्यों नहीं, कै पैसे का है?’ ‘छ: पैसे लगेंगे।‘हामिद का दिल बैठ गया।‘ठीक-ठीक पॉँच पेसे लगेंगे, लेना हो लो, नहीं चलते बनो।‘हामिद ने कलेजा मजबूत करके कहा तीन पैसे लोगे?यह कहता हुआ व आगे बढ़ गया कि दुकानदार की घुड़कियॉँ न सुने। लेकिन दुकानदार ने घुड़कियॉँ नहीं दी। बुलाकर चिमटा दे दिया। हामिद ने उसे इस तरह कंधे पर रखा, मानों बंदूक है और शान से अकड़ता हुआ संगियों के पास आया। जरा सुनें, सबके सब क्या-क्या आलोचनाऍं करते हैं!मोहसिन ने हँसकर कहा—यह चिमटा क्यों लाया पगले, इसे क्या करेगा?हामिद ने चिमटे को जमीन पर पटकर कहा—जरा अपना भिश्ती जमीन पर गिरा दो। सारी पसलियॉँ चूर-चूर हो जाऍं बचा की। महमूद बोला—तो यह चिमटा कोई खिलौना है?हामिद—खिलौना क्यों नही है! अभी कन्धे पर रखा, बंदूक हो गई। हाथ में ले लिया, फकीरों का चिमटा हो गया। चाहूँ तो इससे मजीरे काकाम ले सकता हूँ। एक चिमटा जमा दूँ, तो तुम लोगों के सारे खिलौनों की जान निकल जाए। तुम्हारे खिलौने कितना ही जोर लगाऍं, मेरे चिमटे का बाल भी बॉंका नही कर सकतें मेरा बहादुर शेर है चिमटा। सम्मी ने खँजरी ली थी। प्रभावित होकर बोला—मेरी खँजरी से बदलोगे? दो आने की है। हामिद ने खँजरी की ओर उपेक्षा से देखा-मेरा चिमटा चाहे तो तुम्हारी खॅजरी का पेट फाड़ डाले। बस, एक चमड़े की झिल्ली लगा दी, ढब-ढब बोलने लगी। जरा-सा पानी लग जाए तो खत्म हो जाए। मेरा बहादुर चिमटा आग में, पानी में, ऑंधी में, तूफान में बराबर डटा खड़ा रहेगा। चिमटे ने सभी को मोहित कर लिया, अब पैसे किसके पास धरे हैं? फिर मेले से दूर निकल आए हें, नौ कब के बज गए, धूप तेज हो रही है। घर पहुंचने की जल्दी हो रही हे। बाप से जिद भी करें, तो चिमटा नहीं मिल सकता। हामिद है बड़ा चालाक। इसीलिए बदमाश ने अपने पैसे बचा रखे थे। अब बालकों के दो दल हो गए हैं। मोहसिन, महमद, सम्मी और नूरे एक तरफ हैं, हामिद अकेला दूसरी तरफ। शास्त्रर्थ हो रहा है। सम्मी तो विधर्मी हा गया! दूसरे पक्ष से जा मिला, लेकिन मोहनि, महमूद और नूरे भी हामिद से एक-एक, दो-दो साल बड़े होने पर भी हामिद के आघातों से आतंकित हो उठे हैं। उसके पास न्याय का बल है और नीति की शक्ति। एक ओर मिट्टी है, दूसरी ओर लोहा, जो इस वक्त अपने को फौलाद कह रहा है। वह अजेय है, घातक है। अगर कोई शेर आ जाए मियॉँ भिश्ती के छक्के छूट जाऍं, जो मियॉँ सिपाही मिट्टी की बंदूक छोड़कर भागे, वकील साहब की नानी मर जाए, चोगे में मुंह छिपाकर जमीन पर लेट जाऍं। मगर यह चिमटा, यह बहादुर, यह रूस्तमे-हिंद लपककर शेर की गरदन पर सवार हो जाएगा और उसकी ऑंखे निकाल लेगा। मोहसिन ने एड़ी—चोटी का जारे लगाकर कहा—अच्छा, पानी तो नहीं भर सकता? हामिद ने चिमटे को सीधा खड़ा करके कहा—भिश्ती को एक डांट बताएगा, तो दौड़ा हुआ पानी लाकर उसके द्वार पर छिड़कने लगेगा। मोहसिन परास्त हो गया, पर महमूद ने कुमुक पहुँचाई—अगर बचा पकड़ जाऍं तो अदालम में बॅधे-बँधे फिरेंगे। तब तो वकील साहब के पैरों पड़ेगे। हामिद इस प्रबल तर्क का जवाब न दे सका। उसने पूछा—हमें पकड़ने कौने आएगा?नूरे ने अकड़कर कहा—यह सिपाही बंदूकवाला। हामिद ने मुँह चिढ़ाकर कहा—यह बेचारे हम बहादुर रूस्तमे—हिंद को पकड़ेगें! अच्छा लाओ, अभी जरा कुश्ती हो जाए। इसकी सूरत देखकर दूर से भागेंगे। पकड़ेगें क्या बेचारे!मोहसिन को एक नई चोट सूझ गई—तुम्हारे चिमटे का मुँह रोज आग में जलेगा। उसने समझा था कि हामिद लाजवाब हो जाएगा, लेकिन यह बात न हुई। हामिद ने तुरंत जवाब दिया—आग में बहादुर ही कूदते हैं जनाब, तुम्हारे यह वकील, सिपाही और भिश्ती लैडियों की तरह घर में घुस जाऍंगे। आग में वह काम है, जो यह रूस्तमे-हिन्द ही कर सकता है। महमूद ने एक जोर लगाया—वकील साहब कुरसी—मेज पर बैठेगे, तुम्हारा चिमटा तो बाबरचीखाने में जमीन पर पड़ा रहने के सिवा और क्या कर सकता है?इस तर्क ने सम्मी औरनूरे को भी सजी कर दिया! कितने ठिकाने की बात कही हे पट्ठे ने! चिमटा बावरचीखाने में पड़ा रहने के सिवा और क्या कर सकता है?हामिद को कोई फड़कता हुआ जवाब न सूझा, तो उसने धॉँधली शुरू की—मेरा चिमटा बावरचीखाने में नही रहेगा। वकील साहब कुर्सी पर बैठेगें, तो जाकर उन्हे जमीन पर पटक देगा और उनका कानून उनके पेट में डाल देगा। बात कुछ बनी नही। खाल गाली-गलौज थी, लेकिन कानून को पेट में डालनेवाली बात छा गई। ऐसी छा गई कि तीनों सूरमा मुँह ताकते रह गए मानो कोई धेलचा कानकौआ किसी गंडेवाले कनकौए को काट गया हो। कानून मुँह से बाहर निकलने वाली चीज हे। उसको पेट के अन्दर डाल दिया जाना बेतुकी-सी बात होने पर भी कुछ नयापन रखती हे। हामिद ने मैदान मार लिया। उसका चिमटा रूस्तमे-हिन्द हे। अब इसमें मोहसिन, महमूद नूरे, सम्मी किसी को भी आपत्ति नहीं हो सकती। विजेता को हारनेवालों से जो सत्कार मिलना स्वाभविक है, वह हामिद को भी मिल। औरों ने तीन-तीन, चार-चार आने पैसे खर्च किए, पर कोई काम की चीज न ले सके। हामिद ने तीन पैसे में रंग जमा लिया। सच ही तो है, खिलौनों का क्या भरोसा? टूट-फूट जाऍंगी। हामिद का चिमटा तो बना रहेगा बरसों?संधि की शर्ते तय होने लगीं। मोहसिन ने कहा—जरा अपना चिमटा दो, हम भी देखें। तुम हमार भिश्ती लेकर देखो। महमूद और नूरे ने भी अपने-अपने खिलौने पेश किए। हामिद को इन शर्तो को मानने में कोई आपत्ति न थी। चिमटा बारी-बारी से सबके हाथ में गया, और उनके खिलौने बारी-बारी से हामिद के हाथ में आए। कितने खूबसूरत खिलौने हैं। हामिद ने हारने वालों के ऑंसू पोंछे—मैं तुम्हे चिढ़ा रहा था, सच! यह चिमटा भला, इन खिलौनों की क्या बराबर करेगा, मालूम होता है, अब बोले, अब बोले। लेकिन मोहसनि की पार्टी को इस दिलासे से संतोष नहीं होता। चिमटे का सिल्का खूब बैठ गया है। चिपका हुआ टिकट अब पानी से नहीं छूट रहा है। मोहसिन—लेकिन इन खिलौनों के लिए कोई हमें दुआ तो न देगा?महमूद—दुआ को लिय फिरते हो। उल्टे मार न पड़े। अम्मां जरूर कहेंगी कि मेले में यही मिट्टी के खिलौने मिले?हामिद को स्वीकार करना पड़ा कि खिलौनों को देखकर किसी की मां इतनी खुश न होगी, जितनी दादी चिमटे को देखकर होंगी। तीन पैसों ही में तो उसे सब-कुछ करना था ओर उन पैसों के इस उपयों पर पछतावे की बिल्कुल जरूरत न थी। फिर अब तो चिमटा रूस्तमें—हिन्द हे ओर सभी खिलौनों का बादशाह। रास्ते में महमूद को भूख लगी। उसके बाप ने केले खाने को दियें। महमून ने केवल हामिद को साझी बनाया। उसके अन्य मित्र मुंह ताकते रह गए। यह उस चिमटे का प्रसाद थां।
3
ग्यारह बजे गॉँव में हलचल मच गई। मेलेवाले आ गए। मोहसिन की छोटी बहन दौड़कर भिश्ती उसके हाथ से छीन लिया और मारे खुशी के जा उछली, तो मियॉं भिश्ती नीचे आ रहे और सुरलोक सिधारे। इस पर भाई-बहन में मार-पीट हुई। दानों खुब रोए। उसकी अम्मॉँ यह शोर सुनकर बिगड़ी और दोनों को ऊपर से दो-दो चॉँटे और लगाए। मियॉँ नूरे के वकील का अंत उनके प्रतिष्ठानुकूल इससे ज्यादा गौरवमय हुआ। वकील जमीन पर या ताक पर हो नहीं बैठ सकता। उसकी मर्यादा का विचार तो करना ही होगा। दीवार में खूँटियाँ गाड़ी गई। उन पर लकड़ी का एक पटरा रखा गया। पटरे पर कागज का कालीन बिदाया गया। वकील साहब राजा भोज की भाँति सिंहासन पर विराजे। नूरे ने उन्हें पंखा झलना शुरू किया। आदालतों में खर की टट्टियॉँ और बिजली के पंखे रहते हें। क्या यहॉँ मामूली पंखा भी न हो! कानून की गर्मी दिमाग पर चढ़ जाएगी कि नहीं? बॉँस कापंखा आया ओर नूरे हवा करने लगें मालूम नहीं, पंखे की हवा से या पंखे की चोट से वकील साहब स्वर्गलोक से मृत्युलोक में आ रहे और उनका माटी का चोला माटी में मिल गया! फिर बड़े जोर-शोर से मातम हुआ और वकील साहब की अस्थि घूरे पर डाल दी गई। अब रहा महमूद का सिपाही। उसे चटपट गॉँव का पहरा देने का चार्ज मिल गया, लेकिन पुलिस का सिपाही कोई साधारण व्यक्ति तो नहीं, जो अपने पैरों चलें वह पालकी पर चलेगा। एक टोकरी आई, उसमें कुछ लाल रंग के फटे-पुराने चिथड़े बिछाए गए जिसमें सिपाही साहब आराम से लेटे। नूरे ने यह टोकरी उठाई और अपने द्वार का चक्कर लगाने लगे। उनके दोनों छोटे भाई सिपाही की तरह ‘छोनेवाले, जागते लहो’ पुकारते चलते हें। मगर रात तो अँधेरी होनी चाहिए, नूरे को ठोकर लग जाती है। टोकरी उसके हाथ से छूटकर गिर पड़ती है और मियॉँ सिपाही अपनी बन्दूक लिये जमीन पर आ जाते हैं और उनकी एक टॉँग में विकार आ जाता है। महमूद को आज ज्ञात हुआ कि वह अच्छा डाक्टर है। उसको ऐसा मरहम मिला गया है जिससे वह टूटी टॉँग को आनन-फानन जोड़ सकता हे। केवल गूलर का दूध चाहिए। गूलर का दूध आता है। टाँग जावब दे देती है। शल्य-क्रिया असफल हुई, तब उसकी दूसरी टाँग भी तोड़ दी जाती है। अब कम-से-कम एक जगह आराम से बैठ तो सकता है। एक टॉँग से तो न चल सकता था, न बैठ सकता था। अब वह सिपाही संन्यासी हो गया है। अपनी जगह पर बैठा-बैठा पहरा देता है। कभी-कभी देवता भी बन जाता है। उसके सिर का झालरदार साफा खुरच दिया गया है। अब उसका जितना रूपांतर चाहों, कर सकते हो। कभी-कभी तो उससे बाट का काम भी लिया जाता है। अब मियॉँ हामिद का हाल सुनिए। अमीना उसकी आवाज सुनते ही दौड़ी और उसे गोद में उठाकर प्यार करने लगी। सहसा उसके हाथ में चिमटा देखकर वह चौंकी।‘यह चिमटा कहॉं था?’ ‘मैंने मोल लिया है।‘ ‘कै पैसे में?‘तीन पैसे दिये।‘अमीना ने छाती पीट ली। यह कैसा बेसमझ लड़का है कि दोपहर हुआ, कुछ खाया न पिया। लाया क्या, चिमटा! ‘सारे मेले में तुझे और कोई चीज न मिली, जो यह लोहे का चिमटा उठा लाया?’हामिद ने अपराधी-भाव से कहा—तुम्हारी उँगलियॉँ तवे से जल जाती थीं, इसलिए मैने इसे लिया। बुढ़िया का क्रोध तुरन्त स्नेह में बदल गया, और स्नेह भी वह नहीं, जो प्रगल्भ होता हे और अपनी सारी कसक शब्दों में बिखेर देता है। यह मूक स्नेह था, खूब ठोस, रस और स्वाद से भरा हुआ। बच्चे में कितना व्याग, कितना सदभाव और कितना विवेक है! दूसरों को खिलौने लेते और मिठाई खाते देखकर इसका मन कितना ललचाया होगा? इतना जब्त इससे हुआ कैसे? वहॉँ भी इसे अपनी बुढ़िया दादी की याद बनी रही। अमीना का मन गदगद हो गया। और अब एक बड़ी विचित्र बात हुई। हामिद कें इस चिमटे से भी विचित्र। बच्चे हामिद ने बूढ़े हामिद का पार्ट खेला था। बुढ़िया अमीना बालिका अमीना बन गई। वह रोने लगी। दामन फैलाकर हामिद को दुआऍं देती जाती थी और आँसूं की बड़ी-बड़ी बूंदे गिराती जाती थी। हामिद इसका रहस्य क्या समझता!

sabhar......kavita kosh

sawan ke somwar ka surur

पापा जी की प्रॉपर्टी बना फेसबुक



....मकान-दुकान की बात छोड़िए जनाब अब तो लोग फेसबुक को पापा जी की प्रॉपर्टी समझने लगे हैं। क्या गत हो गई है... किसी मुद्दे पर विचार व्यक्त करने और अपनी बात लोगों के बीच रखने तक तो गनीमत थी, ...लोगों में होड़ मची हुई है कि फेसबुक का परिवारीकरण करने की। पूरे परिवार को नन्ही सी साइट पर लाद चुके हैं, अब चाहते हैं कि अपने कुत्ते, बिल्लयों और चूहों को भी इस पर सवार कर दिया जाए। घर में कोई भी आयोजन हो, तुरंत फोटो ऐसे डाउनलोड कर देते हैं जैसे यह साइट उनकी खानदानी एलबम हो। बगीचे में खिलने वाले पहले फूल से लेकर मुन्नी के गुस्से तक को इस पर सजा दिया है। ये देखो.....हमारी बीवी..ये हमारा हनीमून...। ये घर का पिछवाड़ा...ये बच्चे का टूटा पहला दांत..। ये मेरे दादाजी की टूटी हुई खाट।.... ऐसा लगता है कि कुछ लोग घर में जानबूझकर ऐसी घटनाएं प्रायोजित करवाते हैं जिन्हें फेसबुक की विषयवस्तु बनाया जा सके...। जबसे मैंने अपनी श्रीमती को फेसबुक की महिमा के बारे में बताया है, सुबह-शाम मेरे पीछे पड़ी रहती है, ‘हमार लला की छठी वाले फोटो डाल दीजिएना... ऊ दिन हम लाल रंग की चुनरिया में बहुत ही सुंदर लग रही थी।...कल तो हद ही हो गई, कहने लगी..ई देखिए हमार लला ने हरे रंग के दस्त किए हैं...लगता है ठंड लग गई है...ई दस्तन का फोटो फेसबुक पर डालकर लोगों को बता दीजिए कि हमार मुन्ना जड़िया गया है।..... अब श्रीमती जी को कैसे समझाऊं कि ये साइट मुन्ना की पॉटी के फोटो के लिए नहीं बनी है। न ही लल्ली के टूटे दांत और दादी जी की खाट के लिए बनी है। ...पर बेचारे लोगों का भी क्या कसूर...उनके पास शेयर करने के लिए मुद्दे ही कहां बचे हैं। भ्रष्टाचार का किस्सा पुराना हो गया क्योंकि अब जमाना अन्ना का दीवाना हो गया। तेल की कीमतों पर कब तक रोएंगे.... एक दिन एलपीजी से भी हाथ धोएंगे। महंगाई के इस दौर में रोटी मिल रही, यही गनीमत है, वरना एक दिन अपनी भूख भी खोएंगे...। खैर... आप काका की डेथ से वैसे ही दु:खी हैं उस पर महंगाई की याद दिलाकर आपका दिमाग अपसेट करने के लिए सॉरी..। वैसे मेरी श्रीमती का आइडिया बुरा नहीं है। सोच रहा हूं कि फेसबुक पर ये भी एक्सपेरिमेंट करके देखूं। आखिर अपुन का इंडिया विविधताओं से भरा देश है इसलिए कमेंट्स में भी वैरायटी होगी। फिर हमारे इंडियंस ने इतना कुछ उल्टा सीधा खाया है कि सुबह का रिजल्ट भी अलग-अलग कलर का होता है। कई तो सालों से खा रहे हैं और निकाल भी नहीं रहे, पेट में जमे हुए बद्बू भरे कचरे की महिमा क्या होती है, वे बखूबी बयान करेंगे। जिन्हें खाकर डकार आ गई है, उनके कमेंट्स अलग होंगे और जो खाने की प्लानिंग कर रहे हैं..वे हर कमेंट को सहेज कर रखेंगे...। मजा बहुत आएगा क्योंकि जितने मुंह, उतनी बातें...उसी तरह जितनी तरह के खद्दड़, उतने कमेंट्स...। ...इससे पहले कि कोई और इस आइडिया को अमलीजामा पहनाए, मैं चला इसका पेटेंट कराने...।

कुछ तुम पागल कुछ हम पागल


कुछ तुम पागल कुछ हम पागल
पागल सी है दुनिया सारी
मैं पागलपन का कायल हूं
पागल से ये दुनिया हारी....

पागल को पागल गर कह दो
वो मंद-मंद मुस्काता है
नहीं फिक्र उसे किसी आम-खास की
वो खुद गाता-चिल्लाता है...
पागलपन यारों नशा एक
ये नहीं है कोई बीमारी
पागल से दूजा नहीं श्रेष्ठ
पागल ने ये दुनिया तारी...

पागल बनकर देखो तुम भी
क्या खूब मजा फिर आएगा
आंसू को पीने वाला भी
हंस-हंस कर गीत सुनाएगा
अपनी दुनिया का मालिक वो
है बिन कुर्सी का अधिकारी
पागल को मेरा श्रद्धेय नमन
पागलपन का मैं पुजारी

पागलपन पाने की खातिर
तप कठोर करना पड़ता है
आसान नहीं पागल बनना
जीते-जी मरना पड़ता है
शब्द-शब्द और श्वांस-श्वांस जब
घुट-घुट कर दब जाते हैं
दशकों तक चलता है ये क्रम
तब बिरले पागल बन पाते हैं....
नहीं आम शख्स पागल कोई..
मनुज है कोई अवतारी
मैं पागलपन का कायल हूं,
पागल से ये दुनिया हारी....

Saturday, July 28, 2012

बहना मेरी राखी डिजाइनर ही लाना



क्या दिन थे जब राखी के रूप में भैयाओं के कलाई पर चाहें रील का धागा क्यों न बांध दिया जाता, भाई उस धागे को रेशम की डोर समझकर ताउम्र बहना की रक्षा का संकल्प लेते। बात दीगर है कि अगले ही दिन उनमें इतनी जोर से लड़ाई ङोती कि भाई राखी उतार कर फेंक देता, ‘ले नहीं पहननी तेरी राखी, निकाल मेरे पैसे वापस।’ खैर...ये तो घर-घर की कहानी है। अब बच्चे नहीं लड़ेंगे तो क्या बड़े लड़ेंगे। वैसे बड़ों की लड़ाई बच्चों की लड़ाई से ज्यादा खतरनाक होती है, अब आप पूछेंगे भला कैसे...। ये कभी बाद में बताएंगे, अभी राखी की बात करते हैं। हां तो...पुरानी राखियां कितनी बड़ी-बड़ी होती थीं ना। सो बिग। कलाई पर जितनी बड़ी राखी बंधी होती, भैया की मूंछें उतनी ही ऊंची हो जाती थीं। अगर किसी भैया की चार बहनें होतीं और वे एक-एक राखी बांधतीं तो राखियां बाजू तक आ जाती थीं। फॉम की राखियों पर लाल-पीले रंग की प्लास्टिक के सुनहरे अक्षरों में लिखा होता था, ‘मेरे भैया..’ ‘मेरे वीर’ अगर शहर में ब्याही बहना अपनी मॉडर्नता झाड़ने के लिए राखी के रूप में डिजाइनर धागा ले आती तो भाभी शिकायत करते हुए कहती, ‘चौं बहन जी....पइसा कम पड़ गए का? जे धागा तौ हाथ पै नैकऊ ना दिखाई दै रहौ है। गिर्रो के हाथ पे ऐसी मौटी राखी बंधी है, चार फूल बने हते हैं बा पै।’
वो जमाना तो कुछ और ही था। उन दिनों ‘बोल्ड एंड ब्यूटीफुल’ राखियां चला करती थीं। बिल्कुल साउथ इंडियन हीरोइनों की तरह। मांसल और गठीली। अब राखियां कितनी स्लीक हो गई हैं। एकदम बॉलीवुड हीरोइन के माफिक। मानो डायटिंग पर चल रही हों और उन्होंने भी जिद ठान ही लो कि हमें जीरो फिगर चाहिए। अगर फिगर जरा भी ऊपर नीचे हुआ तो भाई की कलाई पर नहीं सजेंगे। धागे तो धागे, राखियों का पेट भी पीठ में घुसा जा रहा है। भैया भी कौन से कम ठहरे। जब दुनिया स्लिम-ट्रिम होने की चाह में मरी जा रही है तो वे गोल-मटोल मुटल्ली राखी से अपने हैंड की शोभा कैसे बढ़ा सकते। बहनों को साफ इंस्ट्रक्श दे दिए हैं, ‘मेरे तो धागा ही बांधना’, कोशिश करना कि उसमें ज्यादा चमक-धमक न हो, सिम्पल एंड सोबर हो...उसका धागा रंग न छोड़ता हो, ब्रेसलेट लुक हो। ‘मैं जब चाहूं उतार दूं, जब चाहूं पहन लूं.. ऐसा आॅप्शन होना चाहिए’। ज्यादा नग न हो...अगर चंदन वाली राखी खरीदना तो पहले सूंघकर देखना कि ज्यादा स्मैल न हो..। और हां...घेवर की जगह काजू की बर्फी का मेवे के लड्डू लाना, हलवाई कई दिन पहले से घेवर बनाकर रखते हैं। बिट्टू मिठाई नहीं खाता, उसे डेरी मिल्क पसंद है। चाहो तो मिठाई की जगह ड्राई फ्रूट्स ले आना। अब बेचारी बहना कहे तो कहे कैसे, राखी बंधवा ले मेरे वीर।


लगे रहो अन्नाभाई



Saturday, June 30, 2012

सुरजीत पाकिस्तान ने पाकिस्तान की जेल से बहार निकल कर अपने देश की खुली हवा में साँस ली. ३० साल बाद.

Friday, June 22, 2012

¦FSX ÀFû ÀFIYû ¨F`³F ÀFZ

°Fû °Fb¸WZÔX WXSX ÀFb¶FWX QZ£FF WbXAF ÀF´F³FF »F¦Fca¦FF