www.hamarivani.com

Wednesday, April 24, 2013

मैं हो गया बदनाम नेक काम के लिए



बदली हैं कितनी ख्वाहिशें इंसान के लिए 
आंखें तरस रही हैं शमशान के लिए 

इंसान तो इंसान है, क्या दोष उसे दें
मुश्किल हुए हालात अब भगवान के लिए

कुत्ते को पालते हैं वो औलाद की तरह 
दरवाजे बंद हो गए मेहमान के लिए

पैसे को झाड़ जेब से नौकर लगा लिए
दो पल न फिर भी मिल सके आराम के लिए

जागीर दिल की नाम जिसके कर रहा था मैं
वो लड़ रहा मिट्टी के इक मकान के लिए 

जिनके लिए तरसी तमाम उम्र ये आंखें 
आए थे वो मिलने मगर एक शाम के लिए

इल्जाम सारे उसके मैंने अपने सिर लिए
मैं हो गया बदनाम नेक काम के लिए ....



7 comments:

Unknown said...
This comment has been removed by a blog administrator.
Unknown said...

dhanyawaad pooran ji...

सु-मन (Suman Kapoor) said...

bahut khoob

Unknown said...

dhanyawaad suman ji...

Unknown said...

अति सुंदर !!खूब लिखो !!

Unknown said...

अति सुंदर !! लिखते रहो !!!

Unknown said...

अति सुंदर !!खूब लिखो !!