www.hamarivani.com

Saturday, August 27, 2011

अन्नागिरी

टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने  कहा है कि सभी हिन्दुस्तानी हमेशा अन्ना टोपी साथ रखें और कोई आपसे घूस मांगे तो उसे यह गिफ्ट करें। उन्होंने कहा कि अन्ना टोपी को आइडेंटिटी कार्ड बना लेना चाहिए। उन्होंने समर्थकों को हिदायत दी कि अन्ना टोपी पहनकर दादागीरी मत करना। अगर यह टोपी पहनते हो तो हमेशा अन्नागीरी करो। उन्होने रामलीला मैदान में मौजूद अन्ना समर्थकों से कहा कि आप यहां से संकल्प लेकर जाएं कि निजी जीवन में किसी तरह के भ्रष्टाचार में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि आप न घूस देंगे और न घूस लेंगे और अगर कोई रिश्वत मांगे तो आप उसे अन्ना टोपी गिफ्ट करें और उसे अन्नागीरी की सीख दें। उन्होंने कहा कि आप अन्ना अन्ना की टोपी को हमेशा अपने बैग में रखें और कहीं भी अन्याय हो तो वहां आप अन्नाय करनेवाले को अन्ना की टोपी गिफ्ट करें। उन्होंने यह भी कहा कि आप दफ्तर में जाएं और वहां आपको ईमानदार अफसर मिले और आपका काम जल्दी कर दे तो उसको भी अन्ना की टोपी गिफ्ट करें और कहें मैं भी अन्ना तू भी अन्ना। इस तरह से आप ईमानदार अफसरों का मनोबल बढ़ा सकते हैं।

No comments: